संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को वर्ष 2021 के बजट के लिए तीन अरब डॉलर की आवश्यकता पड़ेगी।
महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 2021 के लिए प्रस्तावित बजट कार्यक्रम में पांचवीं समिति की बैठक में कहा, “हमें अपनी योजनाओं को पूरी तरह से लागू करने के लिए कुल तीन अरब डॉलर की आवश्यकता होगी। इसमें अतिरिक्त पहल करने और अनिवार्य गतिविधियों के बावजूद वर्ष 2020 की तुलना में 2.8 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।”
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पिछले अक्टूबर में घोषणा की कि कई सदस्य देशों का वार्षिक भुगतान करने में विफल होने के कारण संगठन को गंभीर बजट संकट से जूझना पड़ रहा है। इस घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र ने खर्च कटौती करने के मद्देनजर कर्मचारियों की यात्रा को प्रतिबंधित करना, एयर कंडीशनिंग सेवाओं को सीमित करने जैसे कई उपाय किए।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने अप्रैल में कहा कि संगठन को कोविड-19 महामारी के कारण संकट झेलना पड़ रहा।