Advertisement

दोबारा फ्रांस के राष्ट्रपति बनेंगे मैक्रों, पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फिर से चुने जाने पर...
दोबारा फ्रांस के राष्ट्रपति बनेंगे मैक्रों, पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को फिर से चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। मैक्रों ने रविवार को आराम से अपना दूसरा कार्यकाल हासिल किया।

44 वर्षीय मध्यमार्गी भएत के लिए दूसरे पांच साल के कार्यकाल की लड़ाई में दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन को हराया।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई! मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं।"

44 साल के मैक्रों दोबारा राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही वर्ष 2002 में जैक शिराक के बाद ऐसा करने वाले पहली राजनीतिक शख्सियत बन गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad