Advertisement

अमेरिका में हिंदुत्‍व: रिपब्लिकन हिंदु कोएलिशन का गठन

अमेरिकी राजनीति में अपनी आवाज बुलंद करने के मकसद से भारतीय अमेरिकी समुदाय ने रिपब्लिकन हिंदु कोएलिशन का गठन किया है। इस समूह को स्थापित करने का मकसद भारत-अमेरिकी संबंधों को मजबूती प्रदान करना है जो समुदाय के सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण है।
अमेरिका में हिंदुत्‍व: रिपब्लिकन हिंदु कोएलिशन का गठन

समूह के संस्थापक शलभ शाली कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, रिपब्लिकन ज्यूज कोएलिशन को अपने लक्ष्यों के लिए काम करते हुए देखकर तथा कई जाने-माने हिंदु अमेरिकियों से विचार विमर्श करने के बाद मैं रिपब्लिकन हिंदु कोएलिशन का गठन करने के लिए प्रेरित हुआ। प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर न्यूज गिंगरिच की अगुवाई में कई शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने मंगलवार की रात को उद्घाटन समारोह में शिरकत की और समूह के प्रति अपना समर्थन जताया। इनमें सीनेटर मिच मैकोनेल, सदन की नियम समिति के अध्यक्ष पीट सेशंस और सदन की विदेश मामलों की समिति एड रायस शामिल थे।

कुमार ने कहा, आरएचसी एक एकीकृत मंच बनाएगी ताकि हिंदु-अमेरिकी दोनों देशों में नीतियों के निर्माण में अपनी आवाज बुलंदी के साथ रख सकेें। उद्घाटन बैठक को कांग्रेस के भारतीय काॅकस के सह अध्यक्ष सांसद जार्ज होल्डिंग ने भी संबोधित किया। कुमार ने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था किसी भी अन्य देश के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है और इसके आकार को देखते हुए यह वृद्धि कारोबार में बहुत बड़ा असर डाल सकती है और पूरी दुनिया की समृद्धि पर इसकी छाप पड़ सकती है।

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad