Advertisement

रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत दौरे पर, महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक में लेंगे हिस्सा

रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव और विदेश मंत्री एस जयशंकर 12 नवंबर को अपनी भारत यात्रा के...
रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत दौरे पर, महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक में लेंगे हिस्सा

रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव और विदेश मंत्री एस जयशंकर 12 नवंबर को अपनी भारत यात्रा के दौरान व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर अंतर-सरकारी रूसी-भारतीय आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे।

रूसी दूतावास ने रविवार को एक बयान में कहा कि यात्रा के हिस्से के रूप में वह 11 नवंबर को मुंबई में रूसी-भारतीय व्यापार मंच के पूर्ण सत्र में भाग लेंगे।

बयान में कहा गया कि मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों देशों के उद्यमियों के बीच सहयोग और संबंधों को बढ़ाना है।

औद्योगिक सहयोग, परिवहन और लॉजिस्टिक्स, वित्त, डिजिटल प्रौद्योगिकी और अंतरक्षेत्रीय संबंधों सहित बातचीत के वर्तमान क्षेत्रों पर विषयगत सत्र होंगे।

इसका आयोजन भारत के साथ सहयोग के लिए व्यापार परिषद और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा किया जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि 12 नवंबर को नई दिल्ली में प्रथम उप प्रधानमंत्री मंटुरोव विदेश मंत्री जयशंकर के साथ संयुक्त रूप से व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर अंतर-सरकारी रूसी-भारतीय आयोग की 25वीं बैठक आयोजित करेंगे।

दूतावास ने बयान में कहा कि अपनी यात्रा के दौरान प्रथम उप प्रधानमंत्री ने कई द्विपक्षीय बैठकें भी करने की योजना बनाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad