Advertisement

काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 28 मरे, सैंकड़ों घायल

काबुल के मध्य में आज तालिबान आतंकियों ने आत्मघाती विस्फोट किया जिसके चपेट में आकर 28 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी भी हुई है।
काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 28 मरे, सैंकड़ों घायल

काबुल के मध्य में स्थित अफगान खुफिया एजेंसी के कार्यालय के समीप हुए इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। एक सप्ताह पहले ही तालिबान ने अपनी गतिविधियों में तेजी लाने का ऐलान किया था। आज हुए विस्फोट की आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी और आसमान काले धुएं से ढंक गया। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सेदिक्की ने बताया कि पहला विस्फोट कार में एक आत्मघाती हमलावर ने किया और संभवत: एक या दो हमलावर अब तक प्रतिरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जवाबी कार्रवाई जारी है।

 

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि उनके लड़ाके मुख्य अफगान सुरक्षा एजेंसी के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के कार्यालय में घुसने में सफल रहे हैं। हालांकि इस बात की अभी पुष्टी नहीं हो सकी है। अफगान अधिकारियों ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है लेकिन एनडीएस परिसर के समीप गोलीबारी की तेज आवाज सुनी गई है। माना जाता है कि तालिबान लड़ाई के बारे में दावे अक्सर बढ़ा- चढ़ा कर करता है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने बताया कि काबुल में हुए हमले में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में कहा गया है काबुल शहर के पुली महमूद खान इलाके के समीप आज हुआ आतंकी हमला अफगान सुरक्षा बलों के साथ लड़ाई में दुश्मन की साफ पराजय बताता है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad