लंदन। जाने-माने पत्रकार और लेखक आकार पटेल एमनेस्टी इंटरनेशनल के नए इंडिया हेड होंगे। वह एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के साथ कार्यकारी निदेशक के तौर पर जुड़े हैं। लंदन आधारित वैश्विक मानवाधिकार संस्था ने एक बयान में कहा कि संगठन के मुख्य राजनीतिक सलाहकार, रणनीतिज्ञ और प्रवक्ता के तौर पर वह एमनेस्टी के लक्ष्य को दिशा देने का काम करेंगे।
एमनेस्टी इंटरनेशनल के वैश्विक संचालन के वरिष्ठ निदेशक मिनार पिम्पल ने कहा, हम खुश हैं कि आकार पटेल हमारे साथ जुड़ रहे हैं। एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया संगठन के तीन राष्ट्रीय कार्यालयों में से एक है। ये कार्यालय वैश्विक स्तर पर असरदार होने के साथ उन देशों में अपना प्रभाव बढ़ाने वाले हैं जो मानवाधिकार से संबंधित चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। पिम्पल ने कहा, पत्रकारिता और लेखन के अपने करियर में आकार की मानवाधिकार के प्रति प्रतिबद्धता इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनको पूरी तरह योग्य बनाती है।
नई भूमिका के बारे में आकार पटेल ने कहा, एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया एक शानदार टीम है जो शानदार काम करती है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।