इंडिया टुडे टीवी के टु द प्वाइंट कार्यक्रम में करन थापर के साथ बातचीत में कसूरी ने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल लाहौर पहुंचा था जिसमें रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम और अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड होलब्रुक भी शामिल थे। कसूरी ने अपनी किताब ‘नीदर ए हॉक, नॉर ए डव’ के इस हफ्ते विमोचन से पहले कहा, ‘मैं तब विदेश मंत्री नहीं था। मुझे एक अमेरिकी राजनयिक का फोन आया कि फलां-फलां आ रहे हैं। हम पहले आपसे बात करना चाहेंगे।’ उन्होंने मैक्केन के हवाले से कहा, ‘हम भारत होकर आए हैं जहां बहुत अधिक आक्रोश है। मुरदीके पर सीमित हमला हो सकता है।’ कसूरी के अनुसार उन्होंने मैक्केन से कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने क्षेत्र में हमले की स्थिति में माकूल जवाब देगी।
मुंबई हमलों के बाद थी भारत की हवाई हमले की योजना: कसूरी
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने मंगलवार को दावा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके जॉन मैक्केन के नेतृत्व वाले एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई हमलों के बाद उनसे मुलाकात की थी और आशंका जताई थी कि भारत लाहौर के नजदीक मुरीदके में जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा के मुख्यालय पर सर्जिकल हवाई हमले कर सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement