चीन की 41 वर्षीया चेन के पति पुलिस अधिकारी हैं और उन्हें पहले से ही एक बच्चा है। युन्नन प्रांत में कार्यरत इस पुलिस अधिकारी की नौकरी तभी से खतरे में पड़ गई है जब से उनकी पत्नी दूसरी बार मां बनी है। अब चूंकि चीन आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है और चेन की कोख में आठ माह का गर्भ पल रहा है, स्थानीय लोगों और सामाजिक संस्थाओं की सहानुभूति इस दंपती के प्रति बढ़ गई है।
सरकारी सदस्य युन्नन प्रांत के अधिकारियों से संपर्क कर दंपती के मामले की तहकीकात कर रहे हैं जबकि एक ऑनलाइन ट्रैवल सर्विस के बारे में कहा जाता है कि उसने तो अपने यहां भी उस पुलिस अधिकारी को नौकरी देने की पेशकश कर डाली है, यदि उनकी सरकारी नौकरी चली जाती है।
इस मामले से यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि क्या सरकारी सेवा में कार्यरत किसी भी व्यक्ति पर शहरी दंपती की तरह सिर्फ एक बच्चा रखने का नियम लागू होगा। चेन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन पर गर्भपात कराने का दबाव बढ़ गया है क्योंकि दूसरा बच्चा होने पर उनके पति की नौकरी जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘मुझे डर लगता है। यदि मेरे पति चाहें तो मैं गर्भ गिरा सकती हूं, इसके अलावा कोई विकल्प मेरे पास नहीं है।’
यह मामला सार्वजनिक हो जाने से वह और असहज हो गई हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं चिंतित हूं कि यदि परिस्थिति बिगड़ गई तो बच्चा खोने के बाद भी पति की नौकरी जा सकती है।’
चेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नीति में बदलाव होगा जिससे उन्हें दूसरा बच्चा पालने की अनुमति मिल जाएगी, भले ही मौजूदा नियम के मुताबिक, इस कानून का उल्लंघन करने पर उन्हें सजा क्यों न मिल जाए। युन्नन में परिवार नियोजन अधिकारी वेन झूपिंग ने कहा कि दंपती को गर्भ गिराने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा लेकिन इसके परिणाम भुगतने की चेतावनी दी जा सकती है। एक बच्चा नीति का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर उन्हें भारी जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है। यदि उनकी सरकारी नौकरी है तो बर्खास्त भी किया जा सकता है। चेन का यह मामला चीन के सोशल मीडिया में सुर्खियां बना हुआ है।