मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दाऊद को कराची के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर उसके करीबी छोटा शकील ने कहा कि दाऊद की हालत बिल्कुल ठीक है।
बता दें कि पहले भी ऐसी खबरें आई थी कि दाऊद सेहत से संबंधित कई समस्याओं से जूझ रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कराची के पॉश क्लिफ्टन एरिया में रहने वाले दाऊद की हालत पर भारतीय खुफिया एजेंसियां करीबी नजर रख रही हैं।
बताया जा रहा है कि दाऊद को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद उसे पैरालिटिक (लकवा) अटैक आया। जांच में ब्रेन ट्यूमर पाए जाने के बाद 22 अप्रैल को उसकी ब्रेन सर्जरी हुई, जिसके बाद से वह वेंटिलेटर पर है। उसकी बॉडी का दाहिना हिस्सा पूरी तरह लकवाग्रस्त हो गया है
गौरतलब है कि दाऊद का नाम इंटरपोल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल है। उस पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और एक आपराधिक गिरोह चलाने का आरोप है। अमेरिका ने 2003 में इसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था।