Advertisement

राष्ट्रपति की हत्या के आरोप में मालदीव के उप राष्ट्रपति गिरफ्तार

मालदीव के राष्ट्रपति की मोटरबोट में पिछले महीने हुए विस्फोट में संलिप्तता के आरोप में मालदीव पुलिस ने उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता इस्माईल अली ने कहा कि अदीब को हवाई अड्डे से तब गिरफ्तार किया गया जब वह चीन की राजकीय यात्रा से लौट रहे थे।
राष्ट्रपति की हत्या के आरोप में मालदीव के उप राष्ट्रपति गिरफ्तार

विस्फोट 28 सितंबर को तब हुआ था जब राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम हज कर अपनी पत्नी के साथ मोटरबोट से राजधानी लौट रहे थे। द्वीपों के इस देश का हवाई अड्डा एक अलग द्वीप पर बना है। विस्फोट में गयूम को कोई चोट नहीं आई लेकिन उनकी पत्नी, एक सहयोगी और एक अंगरक्षक घायल हो गया था। मा‌लदीव में पिछले काफी समय से राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है और वहां कुछ समय पहले ही चुनाव के बाद यामीन को राष्ट्रपति चुना गया है। उनके पूर्ववर्ती मोहम्मद नशीद को एक तख्ता पलट में सत्ता से हटा दिया गया था और बाद में उन्हें आतंकवाद के आरोपों में 13 साल के लिए जेल भेज दिया गया। नशीद भारत के करीबी माने जाने थे और उनका सत्ता से हटना भारत के लिए झटका माना गया। अब्दुल्ला यामीन को नई दिल्ली से दूरी बनाकर रखने वाला नेता माना जाता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad