एक स्थानीय अदालत ने खालिदा जिया, उनकी बहू और दो पोतियों को 34 लाख डॉलर के कर्ज जालसाजी मामले में समन भेजा है। खालिदा के अलावा उनके दिवंगत बेटे अराफात रहमान कोको की पत्नी शर्मिला रहमान सिथी तथा उनकी पोतियों जफिया रहमान एवं जाहिया रहमान को समन किया गया है। ये तीनों मलेशिया में रहती हैं। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 12 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है।
मलेशिया में बीते 24 जनवरी को कोको की मौत हो गई थी। इसके बाद सोनाली बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने आठ मार्च को अदालत के समक्ष याचिका दायर की थी।