आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में सोमवार को नई मुसीबत देखने को मिली। ट्रांसमिशन लाइंस में खराबी के चलते पाकिस्तान के कई प्रमुख शहरों को घंटों बिजली की समस्या से जूझते देखा गया। देश में पहले आटा खत्म हुआ, फिर गैस और पेट्रोल का संकट आया और अब बारी बिजली की है।
के-इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता इमरान राणा ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, “शहर के विभिन्न हिस्सों से बिजली गुल होने की खबरें आ रही हैं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसकी जानकारी देंगे।”
बता दें कि पाकिस्तान पहले से बिजली की किल्लत और लंबी कटौती का सामना कर रहा है। सरकार बिजली बचाने के लिए बाजारों को 8 बजे ही बंद करने का आदेश जारी कर चुकी है।
पाकिस्तान ने इस महीने एक नई ऊर्जा संरक्षण योजना की घोषणा की थी, क्योंकि इसकी नाजुक अर्थव्यवस्था कई चुनौतियों से जूझ रही है, जिसमें देश का विदेशी मुद्रा भंडार खतरनाक रूप से निम्न स्तर तक गिर गया है।
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में, पाकिस्तान ने एक बड़े बिजली संकट का अनुभव किया था। उस दौरान कराची और लाहौर सहित देश के बड़े हिस्से बिजली से 12 घंटे से अधिक समय तक वंचित रहे थे।