पुलिस ने बताया कि राजशाही शहर में राजशाही यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एएफएम रेजाउल करीम सिद्दीकी (58) की उनके आवास से करीब 50 मीटर दूर हत्या कर दी गई।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम ने पुलिस अधिकारी सादात हुसैन के हवाले से बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे अज्ञात हमलावरों ने अंग्रेजी के प्रोफेसर पर धारदार हथियारों से लगातार वार किया और वे उन्हें सालबागान इलाके में बट्टाला क्रॉसिंग पर मरने के लिए छोड़ गए। हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है। राजशाही यूनिवर्सिटी के एक अन्य प्रोफेसर एकेएम शैफिउल इस्लाम की दो वर्ष पहले इसी प्रकार हत्या कर दी गई थी।
हालांकि शुरुआत में इस्लामी कट्टरपंथियों ने उनकी हत्या करने का दावा किया था, लेकिन बाद में पुलिस ने इस संभावना से इनकार कर दिया था। पुलिस ने कहा था कि उनकी हत्या निजी दुश्मनी के चलते हुई। कुछ वर्ष पहले राजशाही यूनिवर्सिटी के दो अन्य प्रोफेसरों की भी हत्या कर दी गई थी।
बांग्लादेश में पिछले छह महीने से विशेषकर अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों और विदेशियों पर सुनियोजित हमले हो रहे हैं। चार प्रख्यात धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की पिछले वर्ष हत्या की गई थी।