Advertisement

पाक आर्मी चीफ ने भारत से शांति वार्ता का किया समर्थन

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत के साथ शांति वार्ता की वकालत की है। उन्होंने कहा...
पाक आर्मी चीफ ने भारत से शांति वार्ता का किया समर्थन

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत के साथ शांति वार्ता की वकालत की है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ मुद्दों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा की गई किसी भी पहल का वह समर्थन करेंगे। सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट को सुरक्षा स्थिति और क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए यह बात कही।

बीबीसी उर्दू के मुताबिक, जनरल बाजवा ने इस दौरान भारत के साथ शांति वार्ता की वकालत की। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ जंग की अपेक्षा वार्ता से मुद्दों को सुलझा सकते हैं। अगर सरकार भारत से वार्ता करती है तो सेना इसमें सहयोग करेगी। जनरल बाजवा ने कहा कि सेना भारत और अफगानिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों से अच्छे संबंधों के पक्ष में है। 

अातंकी संगठनाें पर करनी हाेगी कार्रवाई

पाक आर्मी चीफ के बयान के बाद भारत ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए पाकिस्तान को पहले अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहता है, लेकिन उसे आंतकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad