पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत के साथ शांति वार्ता की वकालत की है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ मुद्दों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा की गई किसी भी पहल का वह समर्थन करेंगे। सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट को सुरक्षा स्थिति और क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में जानकारी देते हुए यह बात कही।
बीबीसी उर्दू के मुताबिक, जनरल बाजवा ने इस दौरान भारत के साथ शांति वार्ता की वकालत की। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ जंग की अपेक्षा वार्ता से मुद्दों को सुलझा सकते हैं। अगर सरकार भारत से वार्ता करती है तो सेना इसमें सहयोग करेगी। जनरल बाजवा ने कहा कि सेना भारत और अफगानिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों से अच्छे संबंधों के पक्ष में है।
अातंकी संगठनाें पर करनी हाेगी कार्रवाई
पाक आर्मी चीफ के बयान के बाद भारत ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए पाकिस्तान को पहले अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहता है, लेकिन उसे आंतकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।