इस मामले में अदालत ने अंतिम सुनवाई के दौरान परवेज़ मुशर्रफ़ के खिलाफ गैर ज़मानती वांरट भी जारी किए और उन पर तुरंत अमल करने को निर्देश दिए। जस्टिस मजहर आलम खान की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच ने सरकार से कहा, 'अखबारों में मुशर्रफ के भगोड़ा होने के विज्ञापन दें, कोर्ट के बाहर और मुशर्रफ के आवास पर उनके भगोड़ा होने के पोस्टर लगाए जाएं।' पाक सुप्रीम कोर्ट ने परवेज मुशर्फ की विदेश यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। इसके बाद 72 साल के परवेज मुशर्रफ इसी महीने इलाज कराने के लिए दुबई गए थे। पाकिस्तान में मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के आरोप सहित कई हाई प्रोफाइल मामलों में केस चल रहे हैं। 1999 में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्तापलट कर राष्ट्रपति बने परवेज मुशर्रफ पर देश में 2007 में आपातकाल लगाने का केस भी चल रहा है। इससे पहले भी वह दुबई भाग गए थे, 2013 में मुशर्रफ आम चुनाव लड़ने के इरादे से लौटे थे लेकिन उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी गई। मुशर्रफ पर जजों को गिरफ्तार करने सहित कई मामलों में ट्रायल चल रहा है।
मुशर्रफ पर देशद्राेह का आरोप, अदालत ने भगोड़ा घोषित किया
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को देशद्राेह के आरोप में एक विषेश अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है। मुशर्रफ को कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कई समन जारी किए गए थे लेकिन वह कोर्ट में अब तक पेश नहीं हुए। कोर्ट ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि 30 दिन के अंदर परवेज मुशर्रफ को कोर्ट के सामने हर हाल में पेश किया जाए।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement