Advertisement

भारत के इंटरसेपटर मिसाइल परीक्षण से भड़का पाकिस्तान

भारत द्वारा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किए जाने पर पाकिस्तान ने कड़ी नाराजगी जताई है। पाकिस्तान ने कहा कि भारत का मिसाइल परीक्षण क्षेत्र में शक्ति संतुलन को बिगाड़ने का काम करेगा।
भारत के इंटरसेपटर मिसाइल परीक्षण से भड़का पाकिस्तान

भारत के सुरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल परिक्षण पर भड़के पाकिस्तान ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की बात कहते हुए दावा किया कि यह परीक्षण क्षेत्र में शक्ति संतुलन को बिगाड़ने का काम करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, पाकिस्तान इन घटनाक्रमों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी आवाज उठाएगा। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार उन्होंने कहा कि भारत के सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण से क्षेत्र में शक्ति संतुलन बिगड़ेगा।

 

भारत द्वारा देश में विकसित सुरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान की ओर से यह टिप्पणी आई है। भारत की यह इंटरसेप्टर मिसाइल किसी भी हमलावर बैलिस्टिक मिसाइल को आकाश में ही नष्ट कर डालने में सक्षम है। भारत के मिसाइल परिक्षण की प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने कहा कि वह अपनी रक्षा के प्रति आंख मूंदकर नहीं रहेगा और अपनी रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखेगा। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी रक्षा प्रणाली में सुधार के लिए निश्चित तौर पर आधुनिक प्रौद्योगिकी हासिल करेगा। अजीज ने आरोप लगाया कि भारत को अमेरिका से सहयोग मिल रहा है जो यह सोचता है कि चीन को रोकने के लिए मजबूत भारत अत्यावश्यक है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad