Advertisement

मोदी को दक्षेस सम्मेलन में आने का न्यौता देगा पाकिस्तान

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नेपाल में दक्षेस देशों के मंत्रियों की बैठक के इतर 17 मार्च को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात करेंगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने यहां बताया कि अजीज पाकिस्तान में आयोजित होने वाले 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों को शामिल होने का न्यौता देने के लिए नेपाल में संबद्ध देशों के विदेश मंत्रियों से मिलेंगे।
मोदी को दक्षेस सम्मेलन में आने का न्यौता देगा पाकिस्तान

 

दोनों नेताओं के बीच इस बैठक के बारे में जब नई दिल्ली में सूत्रों से पूछा गया तो उन्होंने कहा, अजीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 19वें दक्षेस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आने का न्यौता देने के वास्ते इस तरह की मुलाकात की मांग की है और बहुत मुमकिन है कि भारत इस तरह की मुलाकात करेगा। यह स्वराज और अजीज के बीच नौ दिसंबर के बाद दूसरी मुलाकात होगी, जब दोनों देशों ने समग्र द्विपक्षीय वार्ता की बहाली की घोषणा की थी।

जकारिया ने बताया कि अजीज 17 मार्च, 2016 को नेपाल में दक्षेस देशों के विदेश मंत्रियों से मिलेंगे और संबद्ध देशों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तरफ से 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता देंगे। सुषमा और अजीज 16 और 17 मार्च को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए पोखरा में होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad