Advertisement

हाफिज के साथ मंच साझा करने वाले राजदूत को फिलीस्तीन ने बुलाया

मुंबई हमलों के सरगना और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने पर भारत की प्रतिक्रिया के...
हाफिज के साथ मंच साझा करने वाले राजदूत को फिलीस्तीन ने बुलाया

मुंबई हमलों के सरगना और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने पर भारत की प्रतिक्रिया के बाद फिलीस्तीन ने अपने पाकिस्तानी राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया है। रावलपिंडी के लियाकत बाग में हाफिज की रैली में फिलीस्तीन के पाकिस्तानी राजदूत शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

वैश्विक आतंकवादी हाफिज पर संयुक्त राष्ट्र ने बैन लगाया हुआ है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि इसस मामले को दिल्ली में फिलीस्तीनी राजदूत और अधिकारियों के साथ उठाया जाएगा।

पाकिस्तान में फिलीस्तीनी राजदूत ने यह कदम ऐसे वक्त में उठाया था, जब पिछले दिनों यूएन में यरुशलम के मुद्दे पर भारत ने फिलीस्तीन का साथ दिया था। यरुशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के अमेरिकी प्रस्ताव के खिलाफ भारत सहित 127 देशों ने वोट किया था।

इजरायल की प्रतिक्रिया

 What a 'charming' company the 'ambassador' keeps. https://t.co/5NUPJORvGU

इधर, इस पूरे मामले के बाद दिल्ली में इजरायली दूतावास में पब्लिक डिप्लोमेसी की प्रमुख फ्रोइम दित्जा ने ट्विटर पर लिखा कि 'राजदूत कितनी 'चार्मिंग' कंपनी रखते हैं।' 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad