Advertisement

भारत-पाक वार्ता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं कुछ लोग: पाक मंत्री

भारत के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमलों की पृषठभूमि में पाकिस्तान के एक मंत्री ने कहा है कि कुछ तत्व भारत-पाक शांति वार्ता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। साथ ही मंत्री ने कहा कि इन हरकतों के बावजूद वे लोग अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं होंगे।
भारत-पाक वार्ता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं कुछ लोग: पाक मंत्री

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा है कि कुछ लोग आतंकी कृत्यों के जरिये भारत-पाक शांति वार्ता को बाधित करना चाहते हैं। रेडिये से बातचीत में आसिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के बीच टेलीफोन पर हुई वार्ता में इस बात पर सहमति बनी थी कि दोनों मुल्कों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध आतंकियों के लिए सबसे सटीक जवाब है। आसिफ ने बातचीत में कहा, कुछ तत्व दोनों पड़ोसी देशों के बीच की वार्ता प्रक्रिया को ऐसे आतंकी कृत्यों के जरिये नुकसान पहुंचाना चाहते हैं लेकिन वे अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने दावा किया कि भारतीय नेतृत्व ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के संदर्भ में पाकिस्तान पर कोई आरोप नहीं लगाया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का पीड़ित है और इस खतरे के खिलाफ सफलता के साथ लड़ाई लड़ रहा है।

 

हथियारों से लैस आतंकियों ने पिछले सप्ताह पठानकोट स्थित एयरफोर्स बेस में घुस कर आतंकी कार्रवाई की थी। ऐसा माना जाता है कि हमलावरों ने पाकिस्तान से घुसपैठ की थी। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये आतंकी कांधार अपहरण कांड के मौलाना मसूद अजहर की अध्यक्षता वाले जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े हो सकते हैं।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad