Advertisement

तालिबान ने गिराया पाक का हेलिकॉप्टर, दो राजदूतों की मौत

उत्तरी पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टर हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में नार्वे और फिलीपींस के राजदूतों के अलावा मलेशिया और इंडोनेशिया के राजदूतों की पत्नियां भी शामिल थीं। पाकिस्तानी तालिबान का दावा है कि इस हेलिकॉप्टर को गिराने के लिए उसने एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल का इस्तेमाल किया था।
तालिबान ने गिराया पाक का हेलिकॉप्टर, दो राजदूतों की मौत

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि ये सभी राजनयिक और उनके परिजन एक परियोजना की शुरुआत के सिलसिले में उत्तरी पाकिस्तान गए थे। यह परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी थी। सेना के मुताबिक, हादसे में दो पायलट भी मारे गए हैं और वे हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करने का प्रयास कर रहे थे। एमआई-17 हेलिकॉप्टर गिलगित के एक स्कूल में गिरा और उसमें आग लग गई। हेलिकॉप्टर में 11 विदेशी और छह पाकिस्तानी नागरिक सवार थे। पोलैंड और नीदरलैंड के राजदूत गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी अलग विमान से इसी कार्यक्रम में गिलगित गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad