Advertisement

भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं: पाकिस्तान

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह भारत के साथ अच्छे पड़ोसी के रिश्ते की नीति पर अमल कर रहा है, हालांकि दोनों देशों के बीच दि्वपक्षीय संवाद की प्रकिया अभी बहाल नहीं हुई है।
भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं: पाकिस्तान

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, पाकिस्तान भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे पड़ोसी के रिश्ते की नीति पर अमल कर रहा है। उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साल के कार्यकाल और पाकिस्तान से संबंधित उनकी नीतियों के बारे में टिप्पणी करने के लिए कहा गया था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत की प्रक्रिया अभी बहाल नहीं हो पाई है। खलीलुल्ला ने कहा कि इस साल मार्च में भारतीय विदेश सचिव की पाकिस्तान यात्रा के दौरान शांति प्रक्रिया का मुद्दा उठाया गया था। उन्होंने कहा, हम भारत के साथ अच्छे पड़ोसी के रिश्ते की अपनी नीति को जारी रखेंगे। खलीलुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान इस क्षेत्र और दुनिया से आतंकवाद का खात्मा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग कर रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad