Advertisement

विदेश मंत्री ने यमन सीमा पर फंसे भारतीय नागरिक को दिया मदद का आश्वासन

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज संघर्ष प्रभावित यमन के पास एक सीमा पर कथित तौर पर फंसे एक भारतीय नागरिक की मदद का आश्वासन दिया।
विदेश मंत्री ने यमन सीमा पर फंसे भारतीय नागरिक को दिया मदद का आश्वासन

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि हम उन्हें बचाने के लिए अपने हरसंभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने मीडियाकर्मियों को दिए गए जवाब में कहा कि यमन सीमा पर फंसे भारतीय नागरिक का नाम विजय है, जो आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।

विदेश मंत्री ने बताया कि इस समय विजय सउदी अरब के जिजान से करीब 60 किलोमीटर दूर अल तिवाला में है। उसने खबरों के मुताबिक स्वयं को बचाए जाने की अपील की है और बताया है कि वह खतरनाक हालत में रह रहा है।

जानकारी हो कि विजय को पश्चिमी गोदावरी में पलाकोल्लू से एजेंट द्वारा एक अस्पताल में काम करने के लिए सऊदी अरब भेजा गया था ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad