विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि हम उन्हें बचाने के लिए अपने हरसंभव प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने मीडियाकर्मियों को दिए गए जवाब में कहा कि यमन सीमा पर फंसे भारतीय नागरिक का नाम विजय है, जो आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।
विदेश मंत्री ने बताया कि इस समय विजय सउदी अरब के जिजान से करीब 60 किलोमीटर दूर अल तिवाला में है। उसने खबरों के मुताबिक स्वयं को बचाए जाने की अपील की है और बताया है कि वह खतरनाक हालत में रह रहा है।
जानकारी हो कि विजय को पश्चिमी गोदावरी में पलाकोल्लू से एजेंट द्वारा एक अस्पताल में काम करने के लिए सऊदी अरब भेजा गया था ।