अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल यहां एक शख्स पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए पड़े पर चढ़कर बैठ गया था। कई कोशिशों के बाद भी वह पेड़ से नीचे आने को तैयार नहीं हुआ। शख्स पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने और मां को धमकाने के आरोप लगाए गए थे।
'द सन यूके' की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक शख्स पेड़ पर ही चढ़ा रहा। इस दौरान पुलिस वालों ने उससे कई बार नीचे उतरने की अपील की। लेकिन, शख्स है कि नीचे आने का नाम ही नहीं ले रहा था।
यह मामला न्यूयॉर्क का है जहां अपनी मां को धमकी देने के आरोप में पुलिस एक 44 साल के एक शख्स को पकड़ने के लिए उसके घर गई थी। पुलिस को शिकायत मिली थी कि उसे एक हफ्ते पहले 50 साल की अपनी प्रेमिका को पीटा भी था।
जब पुलिस अधिकारी आरोपी व्यक्ति को पकड़ने पहुंचे तो वह अपने घर की छत पर चढ़ गया। यहां से वह छत के पास वाले 30 फुट लंबे पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़ते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार रात तक आरोपी व्यक्ति पेड़ पर ही चढ़ा रहा। पुलिस ने उसे उतारने की सारी कोशिशें की जो नाकाम रही।