Advertisement

यूक्रेन संकट: कुछ देर में बेलारूस में शुरू होगी यूक्रेन और रूस की बातचीत, बेलारूस के विदेश मंत्री ने कही ये बड़ी बात

रूस और यूक्रेन के बीच जारी झड़प रुकने का नाम नहीं ले रही है। रूस की सेना यूक्रेन पर लगातार हमला कर रही है।...
यूक्रेन संकट: कुछ देर में बेलारूस में शुरू होगी यूक्रेन और रूस की बातचीत, बेलारूस के विदेश मंत्री ने कही ये बड़ी बात

रूस और यूक्रेन के बीच जारी झड़प रुकने का नाम नहीं ले रही है। रूस की सेना यूक्रेन पर लगातार हमला कर रही है। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध 24 फरवरी से लगातार जारी है और  युद्ध को पांच दिन हो गए हैं।

इस बीच खबर आ रही है कि बेलारूस में यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत जल्द शुरू हो सकती है। इधर बेलारूस के विदेश मंत्री का इस मामले में एक बयान आया है। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की तैयारी पूरी हो गई है। थोड़ी देर में बातचीत शुरू हो सकती है। प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने का इंतजार हो रहा है।

आपको बता दें इस युद्ध में जहाँ सभी पश्चिमी देश रूस के खिलाफ हैं, बेलारूस रूस के साथ नजर आ रहा है। बेलारूस युद्ध में रूस के साथ उतरने को भी तैयार है। मीडिया खबरों के अनुसार, अमेरिका के एक खुफिया अधिकारी ने यह बात कही है।

जाहिर है कि रूस के आक्रमक रुख को रोकने के लिए तमाम वैश्विक प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद रूस रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रूस के तरफ से यह कई बार कहा जा चुका है कि यूक्रेन हथियार डाल दे। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति भी अडिग हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति का कहना है कि हम कोई हथियार नहीं डालेंगे, हम अपनी सेना और अपने देश में विश्वास करते हैं। हम यूक्रेन की रक्षा करेंगे।

गौरतलब है कि यूक्रेन की मदद के लिए यूरोपीय संघ ने हथियार भेजने का फैसला किया। यूक्रेन ने इस बीच दावा किया है कि उसके हमले में 4300 रूसी मारे गए हैं और 200 से ज्यादा सैनिक युद्धबंदी बनाए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad