रूस और यूक्रेन के बीच जारी झड़प रुकने का नाम नहीं ले रही है। रूस की सेना यूक्रेन पर लगातार हमला कर रही है। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध 24 फरवरी से लगातार जारी है और युद्ध को पांच दिन हो गए हैं।
इस बीच खबर आ रही है कि बेलारूस में यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत जल्द शुरू हो सकती है। इधर बेलारूस के विदेश मंत्री का इस मामले में एक बयान आया है। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की तैयारी पूरी हो गई है। थोड़ी देर में बातचीत शुरू हो सकती है। प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने का इंतजार हो रहा है।
In Belarus, everything is ready to host Russia-Ukraine negotiations. Waiting for delegations to arrive: Ministry of Foreign Affairs of Belarus
(Pic Source: Ministry of Foreign Affairs of Belarus' Twitter account)#RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/01bWOxFxFz
— ANI (@ANI) February 28, 2022
आपको बता दें इस युद्ध में जहाँ सभी पश्चिमी देश रूस के खिलाफ हैं, बेलारूस रूस के साथ नजर आ रहा है। बेलारूस युद्ध में रूस के साथ उतरने को भी तैयार है। मीडिया खबरों के अनुसार, अमेरिका के एक खुफिया अधिकारी ने यह बात कही है।
जाहिर है कि रूस के आक्रमक रुख को रोकने के लिए तमाम वैश्विक प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद रूस रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रूस के तरफ से यह कई बार कहा जा चुका है कि यूक्रेन हथियार डाल दे। लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति भी अडिग हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति का कहना है कि हम कोई हथियार नहीं डालेंगे, हम अपनी सेना और अपने देश में विश्वास करते हैं। हम यूक्रेन की रक्षा करेंगे।
गौरतलब है कि यूक्रेन की मदद के लिए यूरोपीय संघ ने हथियार भेजने का फैसला किया। यूक्रेन ने इस बीच दावा किया है कि उसके हमले में 4300 रूसी मारे गए हैं और 200 से ज्यादा सैनिक युद्धबंदी बनाए गए हैं।