Advertisement

पाकिस्तान स्थित आतंकी पर यूएन की कर्रवाई, लश्कर के डिप्टी चीफ को 'ग्लोबल टेररिस्ट' के रूप में किया ब्लैकलिस्ट

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र द्वारा...
पाकिस्तान स्थित आतंकी पर यूएन की कर्रवाई, लश्कर के डिप्टी चीफ को 'ग्लोबल टेररिस्ट' के रूप में किया ब्लैकलिस्ट

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में ब्लैकलिस्ट किया गया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने सोमवार को मक्की को उन व्यक्तियों और संस्थाओं की सूची में शामिल किया जो संपत्ति जब्त करने, यात्रा प्रतिबंध और हथियार प्रतिबंध के अधीन हैं।

पिछले साल जून में चीन ने अंतिम समय में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को सूचीबद्ध करने के लिए भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी।

मक्की अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad