Advertisement

आतंकी सरगना अल-बगदादी हवाई हमले में घायल

एक बार फिर आइएसआइएस के सरगना अल-बगदादी के बुरी तरह घायल होने की खबर आई है। कहा जा रहा है कि बगदादी आजकल आतंकी संगठन का कामकाज को नहीं देख रहा है। क्‍या वाकई दुनिया का सबसे कुख्यात आतंकवादी अबु बक्र अल बगदादी मरने के कगार पर है? आइएसआइएस में नया नेता चुनने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
आतंकी सरगना अल-बगदादी हवाई हमले में घायल

दुनिया भर में आतंक का पर्याय बना आतंकवादी संगठन आइएसआइएस का सरगना अबू बकर अल-बगदादी पश्चिमी इराक में हुए एक हवाई हमले में घायल हो गया है। समाचार पत्र 'गार्डियन' ने अपने  सूत्रों के हवाले से बगदादी के बुरी तरह घायल होने की खबर छापी है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, गत 18 मार्च को बगदादी अमेरिकी नेतृत्‍व वाले संगठन के हवाई हमाले में जख्‍मी हो गया है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उसकी सेहत में सुधार आया है लेकिन इस हमले में उसकी जान भी जा सकती थी। सूत्रों के हवाले से आई खबरों के अनुसार, बगदादी पर हमले के बाद आईएसआईएस की एक आपात बैठक बुलाई गई थी और नए सरगना चुनने पर भी विचार किया जाने लगा था।

गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पश्चिमी राजनयिक और इराकी सलाहकार ने भी अलग-अलग रूप से बगदादी के घायल होने की पुष्टि की है। बताया जाता है कि यह हमला गत 18 मार्च को सीरिया सीमा के नजदीक निन्‍वेह जिले के अल-बाज नामक जगह के नजदीक हुआ। उसक वक्‍त बगदादी तीन कारों के एक काफिले में शामिल था। हालांकि, इससे पहले पिछले साल नवंबर और दिसंबर में भी बगदाद के घायल होने की खबरें आ चुकी हैं। लेकिन दोनों ही बार रिपोर्ट सही नहीं निकली।

बताया जा रहा है कि मोसुल से 200 मील दूर पश्चिम में स्थित अल-बाज में बगदादी अपना ज्यादातर समय बिता रहा है। गौरतलब है कि सुन्नी जनजातीय इलाका अल-बाज सरकार के नियंत्रण से बाहर है। सद्दाम हुसैन के समय में भी इसपर सरकारी नियंत्रण नहीं था। 2004 के बाद से इसे जिहादियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad