चीन केअखबार ग्लोबल टाइम्स ने लेख में लिखा है कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता पर जिस तरह से अपनी पकड़ बनाई है उससे साफ है कि भारत में 2019 में उनका फिर से पीएम बनना तय है। अखबार ने अपने लेख में लिखा है कि पीएम मोदी की हार्डलाइनर छवि अब भारत में और मजबूत होगी। भारत और चीन के रिश्तों में पहले से कई मुद्दों को लेकर खटास चल रही है।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने यह संभावना भी जताई है कि अब भारत चीन के साथ समझौता नहीं करने की नीति को लेकर आगे बढ़ेगा। लेख में यह भी लिखा है कि पहले के मुकाबले आज के भारत में काफी बदलाव नजर आने लगा है। जब से प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में आए हैं तब से भारत की घरेलू कूटनीति में और आक्रामक रुख दिखाई देने लगा है।