इस्लामिक स्टेट ने एक अपने प्रमुख अबु बकर अल बगदादी का एक नया ऑडियो जारी करके अपने संगठन के लड़ाकों से कहा है कि संकट के समय में एकता बनाए रखनी है।
इस्लामिक स्टेट की मीडिया शाखा द्वारा जारी यह ऑडियो इस साल का पहला संदेश है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि यह ऑडियो में आवाज बगदादी की ही है। बगदादी इस ऑडियो में अपने लड़ाकों से आह्वान कर रहा है कि “‘भूख और भय’ का यह समय उनकी परीक्षा की घड़ी है और जो भी इसमें डटा रहेगा, उसे उसकी दृढ़ता के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।“
पिछले साल अक्टूबर में इस्लामिक स्टेट को सीरिया के रक्का में जबर्दस्त हार का समाना करना पड़ा था।
55 मिनट वाले इस ऑडियो में बगदादी कह रहा है “मुजाहिद्दीनों के लिए हार या जीत का पैमान किसी एक शहर की जीत या हार से नहीं लगाया जाता। न तो यह उन लोगों के अधीन रहने से होती है जो आधुनिक बमों, अंतरमहाद्विपीय मिसाइलों जैसीं हवाई शक्तियों से सुसज्जित हैं और न ही यह इससे तय होती है कि उनके कितने अनुयायी हैं।“
सीरियाई शहर इदलिव का जिक्र करते हुए बगदादी कह रहा है कुछ ‘गद्दारों’ की वजह से सीरियाई और रूसी सेना ने लगभग जीत ही लिया था।
इतना ही नहीं इस ऑडियो संदेश में बगदादी ने सुन्नी मुसलमानों से जॉर्डन सरकार को पदच्युक्त करने का आह्वान किया है।