कार्टर ने बुधवार को कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, आईएसआईएस इराक और सीरिया दोनों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इराक और सीरिया दोनों में इससे हवाई हमलों के जरिय लड़ रहे हैं।
यदि आप चाहें तो हम इसके अधिक ब्यौरे में जा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान का व्यवहार खाड़ी देशों की स्थिरता, नौवहन की स्वतंत्रता और परमाणु कार्यक्रम सहित कई मोर्चों पर चिंता उत्पन्न कर रहा है। कार्टर ने कहा, मेरा मानना है कि यह क्षेत्र में लगातार मौजूदगी की आवश्यकता, क्षेत्र में सहयोगियों, खासकर इस्राइल को पुन: आश्वस्त करने की जरूरत उत्पन्न करता है।