Advertisement

सऊदी में नए वारिस की अदालत का शाही अदालत में विलय

सऊदी अरब के शाह सलमान ने प्रशासन को और सरल बनाने के लिए अपने नए उत्तराधिकारी की अदालत का शाही अदालत में विलय कर दिया है।
सऊदी में नए वारिस की अदालत का शाही अदालत में विलय

आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने कहा कि युवराज मोहम्मद बिन नायेफ के प्रस्ताव के आधार पर शाह सलमान (79) ने गुरुवार को युवराज की अदालत को शाही अदालत के साथ जोड़ने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि 55 वर्षीय शक्तिशाली गृह मंत्री मोहम्मद बिन नायेफ को 69 वर्षीय मोकरेन बिन अब्दुल अजीज बिन सऊद की जगह पर नया युवराज नियुक्त किया गया था। सरकार के पुनर्गठन और मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत सलमान ने अपने एक पुत्र मोहम्मद बिन सलमान को उप युवराज नामित किया ताकि उनके निधन के बाद ताकत नई पीढी के पास जाए। मोहम्मद देश के रक्षा मंत्री हैं।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad