Advertisement

इराक: बगदाद में आत्मघाती बम हमलों में 27 लोगों की मौत

इराक की राजधानी बगदाद और उससे सटे एक शहर में हुए दो आत्मघाती हमलों में 27 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों की संख्या और उनकी हालत को देखते हुए मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की संभावना जताई गई है।
इराक: बगदाद में आत्मघाती बम हमलों में 27 लोगों की मौत

इराकी राजधानी बगदाद के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के वाणिज्यिक इलाके में हुए बम विस्फोट में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। यह इलाका शिया बहुल है। पुलिस के अनुसार, एक अन्य आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार से बगदाद के उत्तर में स्थित इराकी सेना की एक जांच चौकी में टक्कर मार दी, जिससे वहां 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ताजी शहर में आत्मघाती हमलावर के हमले में सात नागरिकों और पांच सैनिकों की मौत हो गई। इस हमले में कम-से-कम 28 लोग घायल हो गए।

 

चिकित्सा अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। सभी अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर ये सूचना दी क्योंकि वे मीडिया को जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। एक ऑनलाइन बयान में इस्लामिक स्टेट समूह ने यह कहते हुए हमले की जिम्मेदारी ली है कि उसने शिया मिलिशिया सदस्यों को निशाना बनाकर यह हमला किया था। समूह ने दूसरे ऑनलाइन बयान में ताजी में बम विस्फोट की जिम्मेदारी का दावा किया। आतंकी समूह के मुताबिक उसने दूसरा हमला इराकी सेना को निशाना बनाकर किया था। हालांकि इस बयान की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं की जा सकी है लेकिन इसे कट्टरपंथियों द्वारा आम तौर पर उपयोग में लाए जाने वाले एक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था। सुन्नी आतंकवादी समूह प्राय: इराक के शिया बहुल इलाकों, सुरक्षा बलों और सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाता है।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad