खाड़ी देश में अराजक हालात पैदा होने के मद्देनजर भारत सरकार के अपने नागरिकों को वहां से लाने के फैसले के ठीक बाद यह कवायद शुरू हुई।
दिल्ली से 180 सीटों वाले एअरबस ए320 विमान ने सुबह सात बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी जो मस्कट होते हुए यमन की राजधानी सना पहुंचेगा। विमान के आज शाम यमन से वापसी करने की संभावना है।
दिन में तीन घंटे के लिए सना से विमानों के संचालन की स्वीकृति मिलने के बाद भारत ने विमान संचालन शुरू किया।
इस बीच यमन के तेल भंडार वाले दक्षिणी क्षेत्र के समीप विद्रोही बलों और कबाइलियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि यह लड़ाई उस समय शुरू हुयी जब शाबवा क्षेत्रा के तेल भंडार वाले क्षेत्र उसायलान के नजदीक कबाइलियों ने हुती विद्रोहियों द्वारा कब्जा किये गये ठिकानों पर हमला कर दिया।
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हुती और उनके सहयोगियों के इस लड़ाई में 30 लोग मारे गए।