विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर अंतम वेरिएंट समझ लेने को लेकर सख्त चेतावनी जारी की है। इस बीच डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि यह मान लेना खतरनाक है कि कोविड-19 का खात्मा होने जा रहा है। दुनिया इस वक्त ओमिक्रोन वेरिएंट की चपेट में है, वैसी स्थिति में विश्व स्वास्थ्य संगठन की यह चेतावनी बहुत ही गंभीर मानी जा रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार कहा है कि ओमिक्रोन (कोविड-19 का) अंतिम वेरिएंट होगा या हम इसके अंतिम दौर में हैं, यह मान लेना खतरनाक है।
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है। इस वक्त हम नाजुक मोड़ पर हैं। इससे मिटाने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना होगा। क्योंकि हमारे पास अब सारे साधन उपलब्ध हैं।