तालिबान बलों ने शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर भीषण हमला करके पाकिस्तान के हवाई हमलों का जवाब दिया। सेना ने तोपखाने और भारी मशीनगनों का इस्तेमाल किया, जिससे पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचा। कई मीडिया रिपोर्ट्स से संकेत मिलता है कि लड़ाई जारी है।
अफगान मीडिया के अनुसार, हमले में कम से कम 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। तालिबान के रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने टोलो न्यूज को बताया कि यह लड़ाई खोस्त और पक्तिया प्रांतों में डूरंड रेखा के साथ हुई। तालिबान ने हमले के बाद दो पाकिस्तानी सेना चौकियों पर कब्जा करने का भी दावा किया है।
दरअसल, पाकिस्तान ने गत मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में एक प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने और विद्रोहियों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था। पाकिस्तान के हवाई हमलों में कई लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।
तालिबान के रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट की गई टिप्पणियों में कहा गया कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को निशाना बनाया, जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और समन्वय से जुड़े तत्वों एवं उनके समर्थकों के लिए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजामी ने हमलों के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी, साथ ही यह भी नहीं बताया गया कि हमलों को कैसे अंजाम दिया गया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि दोनों तरफ से कोई हताहत हुआ है या नहीं।
तालिबान समर्थक मीडिया संगठन ‘हुर्रियत डेली न्यूज’ ने मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि हमलों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और हिंसा में तीन अफगान नागरिकों को भी जान गंवानी पड़ी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई।
आयोजक रशीदुल्लाह हमदर्द के अनुसार, लोगों ने देश के दक्षिणपूर्वी खोस्त प्रांत में अफगानिस्तान की जवाबी कार्रवाई का जश्न मनाया। अपनी खुशी का इजहार करने और पाकिस्तान के खिलाफ अफगान सेना के प्रति अपने समर्थन को व्यक्त करने के लिए हजारों लोग एकत्र हुए। खोस्त के पड़ोसी पक्तिका को पिछले सप्ताह निशाना बनाया गया था।
हमदर्द ने कहा, ‘‘वे सभी पाकिस्तान की इस कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे आक्रोशपूर्ण नारे लगा रहे थे।’’