Advertisement

दिल जीतने की कोशिश! ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में किया इफ्तार का आयोजन, मुसलमानों का जताया आभार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन मुस्लिम समुदाय से किए गए अपने वादों को...
दिल जीतने की कोशिश! ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में किया इफ्तार का आयोजन, मुसलमानों का जताया आभार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन मुस्लिम समुदाय से किए गए अपने वादों को पूरा कर रहा है और ‘‘पश्चिम एशिया में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए अथक कूटनीतिक प्रयासों में लगा हुआ है।’’

ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में वार्षिक इफ्तार रात्रिभोज की मेजबानी करते हुए ये टिप्पणियां कीं। साथ ही उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन करने वाले ‘लाखों मुस्लिम-अमेरिकियों’ का भी शुक्रिया अदा किया।

ट्रंप ने कहा, ‘‘यह रमजान का पवित्र महीना है और मैं अपने मुस्लिम दोस्तों से कहना चाहता हूं - रमजान मुबारक।’’ ‘व्हाइट हाउस’ के कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के नेता, राजनयिक और सरकारी अधिकारी शामिल हुए।

ट्रंप ने भोजन से पहले एक संक्षिप्त संबोधन में कहा, ‘‘नवंबर में मुस्लिम समुदाय हमारे साथ था - और जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, मैं आपके साथ रहूंगा। मुझे लगता है कि आप भी यह जानते हैं।’’

ट्रंप ने अपने मेहमानों से कहा, ‘‘हम मुस्लिम समुदाय से किए गए अपने वादे हर दिन निभा रहे हैं। मेरा प्रशासन ऐतिहासिक अब्राहम समझौते के आधार पर पश्चिम एशिया में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए अथक कूटनीतिक प्रयासों में लगा हुआ है, जिसके बारे में सभी कहते थे कि यह असंभव होगा।’’

उन्होंने कहा ‘‘हमारे पास चार महान देश हैं और अब्राहम समझौते के महत्व के बावजूद कुछ नहीं हुआ लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत जल्दी पूरा होने वाला है। ’’

अब्राहम समझौते उन समझौतों की एक श्रृंखला है जो संबंधों को सामान्य बनाने के लिए राष्ट्रपति पद पर ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान इज़राइल और कई अरब देशों के बीच हुए थे।

यह इफ्तार रात्रिभोज ऐसे समय में हुआ जब पश्चिम एशिया में इज़राइल और हमास के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है।

ट्रंप ने कहा, ‘‘पवित्र महीने के दौरान मुसलमान रोजाना सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं और नमाज तथा ईश्वर के प्रति समर्पण पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। फिर वे हर रात अपने परिवार और दोस्तों से मिलते हैं और इफ़्तार के साथ अपना रोजा खोलते हुए सर्वशक्तिमान को धन्यवाद देते हैं। हम सभी पूरी दुनिया के लिए शांति की कामना कर रहे हैं।’’

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप 2018 में पहली बार इफ़्तार का आयोजन किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad