Advertisement

स्टीव जॉब्स के जीवन पर ऑपेरा

एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के जीवन पर आधारित एक ऑपेरा बनाया जा रहा है। इसमें उनके जीवन से जुड़े कई पहलुओं को शामिल किया जाएगा।
स्टीव जॉब्स के जीवन पर ऑपेरा

सन 2011 में जब स्टीव जॉब्स की कैंसर से मृत्यु हुई तो पूरी दुनिया शोक में डूब गई थी। एप्पल कंपनी को पूरी दुनिया में पहुंचाने वाले जॉब्स के जीवन पर कई लेख और पुस्तकें लिखी गईं। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर कैसे उन्होंने एक कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचा दिया था।

 

लॉस एंजेल्स टाइम्स की खबर के मुताबिक न्यू मैक्सिको के सांता फे ऑपेरा ने स्टीव्स जॉब्स के जीवन पर ओपेरा बनाने की शुरूआत की है। इस ऑपेरा का नाम इवोल्यूशन ऑॅफ स्टीव जॉब्स नाम दिया गया है। इस ऑपेरा में स्टीब जॉब्स के करिअर, उनकी पत्नी के साथ संबंध, माता-पिता और बेटी के साथ के साथ उनके प्रेम को दिखाया जाएगा।

ऑपेरा की शुरूआत जॉब्स के जीवन के उस मोड़ से होगी जब वह मृत्यु का सामना कर रहे होते हैं। इसके बाद कहानी उनके अतीत में चली जाएगी और उनके जीवन में आए लोगों के बारे में बताया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad