Advertisement

विकलांग बच्चियों की मदद के लिए बरखा बहार

बेटी बचाओ के जज्बे के साथ बरखा बहार नाम से एक संगीतमय समारोह का आयोजन नंदिनी फाउंडेशन और पीपल फर्स्ट की ओर से दिल्ली के मुक्तधारा ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह में गायिका मंदाकिनी बोरा के सावन पर गाए गीतों और सुफियाना गीतों ने लोगों को झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लोक गायिका पूजा झा के गीत भी लोगों को खूब पसंद आए।
विकलांग बच्चियों की मदद के लिए बरखा बहार

 
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर की संस्था चाइल्ड होम की बच्चियों ने नृत्य पेश किया और कथक कलाकार शैली यशस्वी ने भी अपनी कला पेश की। समारोह में आर्टिस्ट आसिफ मंदाकिनी के गीतों के साथ-साथ पेंटर आसिफ सर ने बच्चिय़ों के लिए पेंटिंग भी बनाई। 
 
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी शरद अग्रवाल ,होम मिनिस्ट्री में डायरेक्टर दीपक केडिया, स्किल डेवलपमेंटर मिनिस्ट्री के डायरेक्टर जेपी सिंह, युवा एवं खेल मंत्रालय के श्रीनिवासन ने शिरकत की।  टीवी पत्रकार अमर आनंद और टीवी एंकर गरिमा सिंह ने समारोह का संचालन किया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad