कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के एडिशनल सीपी शरद अग्रवाल ,होम मिनिस्ट्री में डायरेक्टर दीपक केडिया, स्किल डेवलपमेंटर मिनिस्ट्री के डायरेक्टर जेपी सिंह, युवा एवं खेल मंत्रालय के श्रीनिवासन ने शिरकत की। टीवी पत्रकार अमर आनंद और टीवी एंकर गरिमा सिंह ने समारोह का संचालन किया।
विकलांग बच्चियों की मदद के लिए बरखा बहार
बेटी बचाओ के जज्बे के साथ बरखा बहार नाम से एक संगीतमय समारोह का आयोजन नंदिनी फाउंडेशन और पीपल फर्स्ट की ओर से दिल्ली के मुक्तधारा ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह में गायिका मंदाकिनी बोरा के सावन पर गाए गीतों और सुफियाना गीतों ने लोगों को झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लोक गायिका पूजा झा के गीत भी लोगों को खूब पसंद आए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement