हिन्दी सिनेमा के स्टार अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की आगामी फिल्म "विक्रम वेधा" के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। 8 सितंबर को रिलीज हुए ट्रेलर को अब तक 45 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही यह ट्रेलर यूट्यूब की ट्रेंडिंग सूची में अग्रणी स्थान पर बना हुआ है। दर्शकों में इसके ट्रेलर को लेकर उत्साह है और सभी को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिनेमा के जानकारों का मानना है कि जिस तरह का रुझान ट्रेलर आने के बाद दिखाई दे रहा है, उससे उम्मीद है कि विक्रम वेधा, हिन्दी सिनेमा को संक्रमण काल से बाहर निकालने का काम कर सकती है।
ट्रेलर लिंक :
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की यह फिल्म तमिल फिल्म "विक्रम वेधा" का हिन्दी रीमेक है। साल 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म "विक्रम वेधा" में मुख्य भूमिका आर माधवन और विजय सेतुपति ने निभाई थी। 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही विक्रम वेधा" के निर्देशक पुष्कर और गायत्री हैं। टी सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट, फ्राइडे फिल्मवर्क्स, वाईनोट स्टूडियो ने फिल्म का निमार्ण किया है। फिल्म में संगीत विशाल शेखर का है जबकि फिल्म के गीत और संवाद मनोज मुन्तशिर ने लिखे हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका सैफ अली खान, ऋतिक रोशन, राधिका आप्टे ने निभाई है।
विक्रम वेधा की कहानी विक्रम बेताल की कहानी से प्रेरित है। फिल्म में सैफ अली खान एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। जबकि ऋतिक रोशन एक अपराधी की भूमिका निभा रहे हैं। दिलचस्प यह है कि ऋतिक रोशन अपनी बातों से सैफ अली खान के सामने ऐसी परिस्थितियां पैदा करते हैं, जो सही और गलत से परे मालूम होती हैं।
इन्हें बातों को सुलझाने और न्याय करने की चुनौती है सैफ अली खान के किरदार के सामने।विक्रम वेधा गांधी जयंती के ठीक पहले 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।