Advertisement

“शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, कहा- हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा”

अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा...
“शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, कहा- हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा”

अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है।

रविवार को इंस्टाग्राम पर पराग ने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें याद किया। एक्टर ने अपनी पोस्ट में शेफाली से 'हर जन्म में' प्यार करने की बात कही। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो चर्चा में बना हुआ है। शेफाली की मौत के बाद से पराग का हाल बेहाल हो गया है।

तस्वीरों में पराग त्यागी और शेफाली अपनी छुट्टियों के दौरान एक-दूसरे को गले लगाते और रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में बैकग्राउंड म्यूजिक पर माटेओ ऑक्सले का आई लव यू ऑलवेज फॉरएवर लगाया है। फोटो शेयर करते हुए पराग ने लिखा, 'मैं तुम्हें हर बार जन्म लेते ही पा लूंगा और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा... मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।' उन्होंने आगे लिखा, 'बहुत याद आती है।'

 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Parag Tyagi (@paragtyagi)


 

बता दें कि ‘कांटा लगा’ गाने से लोकप्रियता पाने वाली शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। वह टेलीविजन की चर्चित हस्तियों में शामिल थीं। उनके जाने के बाद उनके परिवार में उनके पति पराग त्यागी, बुजुर्ग मां-बाप और भाई-बहन रह गए हैं। बताया गया कि एक्ट्रेस मौत से पहले पूरे दिन खाली पेट थीं। उन्होंने व्रत रखा था। इसी बीच एक्ट्रेस ने एंटी एजिंग दवाएं भी ली थीं। इसके बाद उन्हें घबराहट हुई और वे जमीन पर गिर गईं। इसके पराग उन्हें बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए। हालांकि, वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुंबई पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। बता दें कि शेफाली और पराग की मुलाकात 2010 में हुई थी और 2014 में शादी के बंधन में बंधने से पहले वे चार साल तक डेट करते रहे। वे लोकप्रिय रियलिटी शो नच बलिए में एक साथ दिखाई दिए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad