राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दोनों सत्रों को 23 फरवरी को ही संबोधित करेंगे। बैठक के फैसले के मुताबिक बजट सत्र का पहला हिस्सा 16 मार्च को समाप्त होगा जबकि दूसरा हिस्सा 25 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा। सरकार का इस बजट सत्र में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कराने पर जोर रहेगा जबकि विपक्ष अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन और हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमुला की मौत का मुद्दा जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है।
आम बजट 29 फरवरी को, चार दिन पहले रेल बजट
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में बजट सत्र की घोषणा कर दी गई है। बजट के विस्तृत कार्यक्रमों के मुताबिक संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। रेल बजट 25 फरवरी को, आर्थिक सर्वेक्षण 26 फरवरी और आम बजट 29 फरवरी को पेश होगा।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement