Advertisement

बजट 2022: 5G, डिजिटल रुपए से लेकर डिजिटल यूनिवर्सिटी तक, हुए ये 25 बड़े ऐलान

कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरा और अपना चौथा आम बजट पेश किया।...
बजट 2022: 5G, डिजिटल रुपए से लेकर डिजिटल यूनिवर्सिटी तक, हुए ये 25 बड़े ऐलान

कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दूसरा और अपना चौथा आम बजट पेश किया। बजट में ऐसी कई घोषणाएं हुई हैं, जिसका असर दूरगामी होगा। निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि यह केंद्रीय बजट अगले 25 वर्षों के 'अमृत काल' की नींव रखेगा।

आइये जानते हैं बजट की 25 बड़ी बातें..

1. साल 2022-23 में आरबीआई ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का प्रयोग करके डिजिटल करेंसी जारी करेगा। वित्त मंत्री के अनुसार इससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

2. किसी भी वर्चुअल डिजिटल संपत्ति के हस्तांतरण से होने वाली किसी भी आय पर 30% की दर से टैक्स लगाया जाएगा। अधिग्रहण की लागत को छोड़कर, ऐसी आय की गणना करते समय किसी भी व्यय या भत्ते के संबंध में कोई कटौती की अनुमति नहीं दी जाएगी।

3. 2022-23 में 5 जी मोबाइल सर्विस शुरू की जाएगी।

4. रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान के लिए स्टार्टअप को मौका दिया जाएगा

5. पीएम ई-विद्या के तहत 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा। यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।

6. देश में डिजिटल डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी, जो देशभर के सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा। यह एक बहुभाषी विश्वविद्यालय होगा।

7. एक साल में 25,000 किलोमीटर हाइवे बनेगा। इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। एक्सप्रेसवे के लिए पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान 2022-23 में तैयार किया जाएगा, ताकि लोगों और सामानों की तेजी से आवाजाही हो सके।

8. अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। इसके साथ ही 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी विकसित किए जाएंगे और मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नवीन तरीकों का कार्यान्वयन किया जाएगा।

9. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की विकास दर 9.27% रहने का अनुमान है।

10. वित्त मंत्री ने बताया कि वो चार प्राथमिकताएं पर जोर दे रही हैं, जिसमें पीएम गति शक्ति, समावेशी विकास, उत्पादकता वृद्धि और निवेश, सूर्योदय के अवसर, ऊर्जा संक्रमण और जलवायु कार्रवाई और निवेश का वित्तपोषण शामिल है।

11. कटे और पॉलिश किए गए हीरे, रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया जाएगा।

12. केंद्रीय बजट में 2022-23 के लिए 7.5 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है। 2022-23 मे यह व्यय जीडीपी का 2.9 प्रतिशत होगा।

13. वर्ष 2022-23 में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण को पूरा करने के लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

14. एक करोड़ से 10 करोड़ आय वाले कोऑपरेटिव सोसायटी पर लगने वाला टैक्स 12 % से घटा कर 7% किया जाएगा। इससे किसानों और ग्रामीण इलाकों के कोऑपरेटिव सोसायटी को फायदा होगा।

15.कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा।

16. कोल गैसीफिकेशन को बढ़ावा देने के लिए 5 संयंत्र लगाए जाएंगे। एग्रोफ़ोरेस्ट्री को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

17. सीतारमण ने कहा कि महामारी ने सभी उम्र के लोगों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा दिया है। गुणवत्ता मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और देखभाल सेवाओं तक बेहतर पहुंच के लिए, एक राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

18. एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने की अपार संभावनाएं हैं। सभी हितधारकों के साथ एक एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो इसको लेकर सिफारिश करेगी और हमारे बाजारों और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए घरेलू क्षमता का निर्माण करेगी।

19. आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा और गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा।

20. रजिस्ट्रेशन की सुविधा को आसान बनाया जाएगा। जमीन के रजिस्ट्रेशन के लिए वन-नेशन-वन रजिस्ट्रेशन होगा।

21. 2022 में सभी पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग सुविधाएं मिलने लगेंगी। इससे दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग की सुविधा सुनिश्चित होगी।

22. डिजिटल बैंकिंग देश के हर कोने में पहुंचेगा। 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट बनेंगे।

23. एलआईसी का आइपीयो आएगा।

24. नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा।

25. भुगतान में देरी को कम करने के लिए, एक ऑनलाइन बिल प्रणाली शुरू की जाएगी जिसका उपयोग सभी केंद्रीय मंत्रालय करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad