पेट्रोल और डीजल की बढ़ती की कीमतों का सामना कर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर एक और मार पड़ी है। यहां के उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी भी महंगी हो गई है। इसका अर्थ यह हुआ कि अब सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों पर चलने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 1.36 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1.55 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में अब एक किलो सीएनजी के लिए 41.97 रुपये और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद 48.60 रुपये चुकाने होंगे।
Indraprastha Gas Limited revises CNG prices to an additional Rs. 1.36/kg in Delhi & Rs. 1.55/kg in Noida, Greater Noida & Ghaziabad. New prices are Rs. 41.97/kg in Delhi & Rs. 48.60/kg in Noida, Greater Noida & Ghaziabad. pic.twitter.com/ZjkovUZFY9
— ANI (@ANI) May 28, 2018