Advertisement

उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगे अरब देशों के भारतीय कारोबारी

अरब देशों में कारोबार कर रहे भारतीयों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की निवेश की अपील पर कारोबारियों ने दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में 3.68 अरब डालर से अधिक का निवेश करने का फैसला भी कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में निवेश करेंगे अरब देशों के भारतीय कारोबारी

 अखिलेश यादव ने प्रदेश के औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचों को मजबूत करने के लिए अरब देशों में कारोबार कर रहे उत्तर प्रदेश के कारोबारियों के साथ-साथ भारतीय कारोबारियों से अपील की कि प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल है। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों के स्वामित्व वाली पांच प्रमुख कंपनियाें ने इसके लिए समझौता भी कर लिया है।

निवेशकों के नाम को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक करार हो गया और जल्द की घोषणा की जाएगी कि किस क्षेत्र में निवेश हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने दुबई में इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad