अखिलेश यादव ने प्रदेश के औद्योगिक विकास और बुनियादी ढांचों को मजबूत करने के लिए अरब देशों में कारोबार कर रहे उत्तर प्रदेश के कारोबारियों के साथ-साथ भारतीय कारोबारियों से अपील की कि प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल है। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों के स्वामित्व वाली पांच प्रमुख कंपनियाें ने इसके लिए समझौता भी कर लिया है।
निवेशकों के नाम को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक करार हो गया और जल्द की घोषणा की जाएगी कि किस क्षेत्र में निवेश हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने दुबई में इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है।