भारत की थोक महंगाई नवंबर में सालाना आधार पर 1.89 प्रतिशत पर आ गई, जो अक्टूबर में 2.36 प्रतिशत थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, नवंबर में सकारात्मक महंगाई दर का मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं, खाद्य उत्पादों, अन्य निर्माण, वस्त्र, मशीनरी और उपकरणों की कीमतों में वृद्धि है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खाद्य महंगाई 8.29 प्रतिशत रही, जबकि अक्टूबर में यह 11.59 प्रतिशत थी।
बता दें कि देश की खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई। 12 दिसंबर को जारी डेटा के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों की कीमतों में नरमी की वजह से नवंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 5.48 फीसदी पर आ गई। पिछले महीने यानि कि अक्टूबर 2024 में यह 6.21 फीसदी पर थी।