Advertisement

क्रिकेट छोड़ने से पहले कारोबार की पिच पर जम चुके हैं जहीर खान

जिन चोटों की वजह से जहीर खान अक्‍सर भारतीय टीम में अंदर-बाहर होते रहे, उन्‍हीं के चलते करीब 10 साल पहले ही उन्‍होंने कारोबार में हाथ आजमाने शुरू कर दिए थे। पिछले कुछ वर्षों में रेस्‍तरां से लेकर फिटनेस जैसे क्षेत्रों में जहीर का बिजनेस काफी जम चुका है।
क्रिकेट छोड़ने से पहले कारोबार की पिच पर जम चुके हैं जहीर खान

भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से काफी पहले ही कारोबार की पिच पर हाथ आजमाने शुरू कर दिए थे। पिछले कुछ वर्षों में जहीर खान रेस्‍तरां, फिटनेस और हॉस्पिटैलिटी से जुड़े वेंचर में अपनी पारी को काफी आगे बढ़ा चुके हैं। वर्ष 2000 में पहली बार भारत की वनडे और टेस्‍ट टीम में जगह पाने वाले जहीर खान ने वर्ष 2005 से ही बिजनेस में हाथ आजमाने शुरू कर दिए थे।   

सचिन तेंदुलकर की रेस्‍तरां चेन तेंदुलकर्स की तर्ज पर जहीर खान ने कई साल पहले पुणे में ZK’s नाम से एक रेस्‍तरां खोला था जिसकी अब कई शाखाएं खुल चुकी हैं। रेस्‍तरां के अलावा उनकी कंपनी जहीर खान'स हॉस्पिटैलिटी प्राईवेट लिमिटेड कॉरपोरेट कैटरिंग के कारोबार से भी जुड़ी है। क्रिकेट में कामयाबी के शिखर तक पहुंचने के साथ-साथ जहीर खान रेस्‍तरां और हॉस्पिटैलिटी के बिजनेस में भी सफलता का स्‍वाद चख चुके हैं। दो साल पहले उन्‍होंने पुणे में टॉस नाम से एक स्‍पोर्ट्स लाउंज भी शुरू किया था।  

एक बार जहीर खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि खेल में अनिश्चित कैरियर के मद्देनजर खिलाड़ी के पास प्‍लान-बी जरूर होना चाहिए। इसलिए वर्ष 2004 में चोट से उबरने के बाद उन्‍होंने क्रिकेट के बाहर अपनी जिंदगी के बारे में सोचना शुरू किया। और इस तरह जहीर खान'स हॉस्पिटैलिटी प्राईवेट लिमिटेड के साथ कारोबारी पारी की शुरुआत हुई। दिलचस्‍प बात है कि जिस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट से उनके संन्‍यास के फैसले के पीछे उनकी फिटनेस का हाथ है, उसी तरह कारोबार में उतरने वजह भी उनकी चोटें ही थीं।  

रेस्‍तरां से जुड़े कारोबार में पैर जमाने के बाद जहीर खान ने फिटनेस ट्रेनिंग और फिजियोथेरेपी से जुड़ी सेवाओं के लिए भी कंपनी शुरू की है। 'प्रो-स्पोर्ट' नाम की इस कंपनी को पिछले साल ईद के मौके पर लांच किया गया था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस और पूर्व फिटनेस ट्रेनर एड्रियन लेरॉक्स भी जहीर खान के इस वेंचर के साथ जुड़े हैं। फिलहाल यह कंपनी मुंबई के लोअर परेल में एक अत्‍याधुनिक फिटनेस एंड स्‍पोर्ट्स क्लीनिक चलाती है और अगले साल तक देश भर में इस तरह के फिटनेस सेंटर खोलने की योजना है। इस तरह क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद जहीर खान के पास एक अच्‍छा खासा कारोबार है और अगर आने वाले दिनों में जहीर हमें कमेंट्री करते न दिखें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad