Advertisement

ड्रीम11 लॉन्च करेगा 'ड्रीम मनी'; अब सट्टा बंद, इन्वेस्टमेंट शुरू?

ऑनलाइन गेमिंग बिल को राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिलने के बाद ड्रीम11 की पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने एक...
ड्रीम11 लॉन्च करेगा 'ड्रीम मनी'; अब सट्टा बंद, इन्वेस्टमेंट शुरू?

ऑनलाइन गेमिंग बिल को राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिलने के बाद ड्रीम11 की पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने एक नया कदम उठाया है। अब जबकि सभी ऑनलाइन मनी गेम्स पर बैन लग चुका है, कंपनी लोगों को पैसे मैनेज और निवेश करने में मदद करेगी। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम स्पोर्ट्स एक नया पर्सनल मनी मैनेजमेंट ऐप “ड्रीम मनी” ला रही है, जिसके ज़रिए लोग सोना, फिक्स्ड डिपॉज़िट और एसआईपी में निवेश कर सकेंगे।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार सोने में निवेश के लिए यह ऐप ऑगमोंट नाम की डिजिटल गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं एसआईपी सिर्फ 10 रुपये से शुरू की जा सकेगी, जिसे लोग डेली या मंथली आधार पर कर पाएंगे। फिक्स्ड डिपॉज़िट 1000 रुपये से शुरू होगी और इसके लिए बैंक खाता ज़रूरी नहीं होगा, साथ ही ज़रूरत पड़ने पर पैसे कभी भी निकाले जा सकेंगे। ये एफडी सूर्यदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक और स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे छोटे बैंकों के ज़रिए दी जाएगी।

इसके अलावा, सेबी से रजिस्टर्ड एआई इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र ‘सिगफिन’ के साथ पार्टनरशिप में यह ऐप खर्च, आय, म्यूचुअल फंड और स्टॉक्स जैसी वित्तीय गतिविधियों को ट्रैक करने की सुविधा भी देगा। इस बीच, ऑनलाइन गेमिंग बिल लागू होने के बाद ड्रीम11 ने सभी पेड कॉन्टेस्ट और कैश गेम्स बंद कर दिए हैं और अब इसे पूरी तरह फ्री-टू-प्ले सोशल गेम बना दिया है। कंपनी ने बयान में कहा कि हालांकि उसे लगता है कि प्रोग्रेसिव रेगुलेशन सही रास्ता होता, लेकिन वह कानून का सम्मान करेगी और 2025 के ऑनलाइन गेमिंग कानून का पालन पूरी तरह से करेगी। यानी अब ड्रीम11 पैसे वाले गेम्स की बजाय लोगों को पैसे बचाने और निवेश करने का नया प्लेटफॉर्म देगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad