Advertisement

जीएसटी के पहले टमाटर हुआ लाल, दिल्ली में 70 रुपये किलो तक पहुंचे दाम

राजधानी दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतों में अचानक तेजी देखने को मिल रही है। एक किलो टमाटर के दाम 60-70 किलो तक पहुंच गए हैं।
जीएसटी के पहले टमाटर हुआ लाल, दिल्ली में 70 रुपये किलो तक पहुंचे दाम

दिल्ली आजादपुर मंडी में टमाटर के भाव एक सप्ताह पहले तक 15 से 20 रुपये प्रति किलो के बीच थे। बुधवार को टमाटर की कीमतों में 40 से 65 रुपये तक का इजाफा देखा गया। इसकी वजह टमाटर की आवक में भारी कमी बताई जा रही है। बताया गया है कि आवक 50 फीसदी तक कम हो गई है। फिलहाल सिर्फ हिमाचल से ही टमाटर की आवक हो रही है। हरियाणा के अलावा अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली आदि उत्तर प्रदेश के सब्जी उत्पादक जिलों में टमाटर की फसल बारिश के कारण बर्बाद होने की खबरें हैं।

दिल्ली में सफल की दुकानों पर टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहा है। दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई शहरों में टमाटर के दामों में दो-तीन दिन में ही 70 फीसदी तक दाम बढ़े हैं।


उधर खाद्य आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान का कहना है कि कईं जगहों पर फसल बर्बाद होने के कारण दाम बढ़े हैं। सरकार कीमतों पर लगातार नजर रखे हुए है। अगले कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad