Advertisement

अडानी ग्रुप ने हासिल किया कॉन्ट्रैक्ट, 50 साल के लिए मिला 5 बड़े एयरपोर्ट का संचालन

अडानी समूह ने देश के छह हवाईअड्डों के लिए लगाई गई बोलियों में से पांच में जीत हासिल की है। एयरपोर्ट...
अडानी ग्रुप ने हासिल किया कॉन्ट्रैक्ट, 50 साल के लिए मिला 5 बड़े एयरपोर्ट का संचालन

अडानी समूह ने देश के छह हवाईअड्डों के लिए लगाई गई बोलियों में से पांच में जीत हासिल की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने बोलियां मंगाई थीं। पीटीआई के मुताबिक, अडानी ने 50 साल की अवधि के लिए पांच हवाईअड्डों को अपग्रेड और ऑपरेट करने के लिए बोलियां लगाई थीं। इन हवाईअड्डों में लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, मेंगलूरू तथा त्रिवेंद्रम शामिल हैं। छठे हवाईअड्डे के लिए बोलियों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

एविएशन इंडस्ट्री में प्रवेश

इन एयरपोर्ट प्रॉजेक्ट के साथ ही अडानी ग्रुप का एविएशन इंडस्ट्री में प्रवेश हो जाएगा। यह ग्रुप एयरपोर्ट बिजनेस में आने का प्रयास कर रहा है। कंपनी मुंबई एयरपोर्ट में जीवीके की हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसके साथ बातचीत कर रही है।

इस आधार पर हुआ चयन

एएआई ने विजेता का चयन 'मंथली पर-पैसेंजर फी' के आधार पर किया है। अधिकारियों ने बताया कि अन्य बोलीदाताओं की तुलना में अडानी ग्रुप की बोलियां 'बेहद आक्रामक' थीं। छह हवाईअड्डों के संचालन के लिए 10 कंपनियों की तरफ से कुल 32 तकनीकी बोलियां दी गई थीं।

बीते साल नवंबर में केंद्र सरकार ने एएआई संचालित छह हवाईअड्डों के पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर प्रबंधन के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad