Advertisement

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश शीर्ष पर

आंध्र प्रदेश देश में व्यापार करने के लिहाज से सबसे अच्छा राज्य है। विश्व बैंक और औद्योगिक नीति एवं...
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश शीर्ष पर

आंध्र प्रदेश देश में व्यापार करने के लिहाज से सबसे अच्छा राज्य है। विश्व बैंक और औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआइपीपी) की ओर से मंगलवार को जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश को शीर्ष पर रखा गया है। यह लगातार दूसरा मौका है जब आंध्र प्रदेश टॉप पर रहा है। यह रैंकिंग हर साल तैयार की जाती है.

इस रैंकिंग में आंध्र प्रदेश के बाद तेलंगाना और हरियाणा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। शीर्ष 10 में झारखंड, गुजरात, छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्‍थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। रैंकिंग में मेघालय सबसे अंतिम 36वें स्थान पर है।

डीआइपीपी विश्व बैंक के सहयोग से बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (बीआरएपी) के तहत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वार्षिक सुधार अभ्यास आयोजित करती है। डीआइपीपी के अनुसार कई राज्यों ने बीआरएपी 2017 में दिए गए सुझावों के अनुकूल सुधारों में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad