Advertisement

गूगल के CEO सुंदर पिचाई को सैलरी के अलावा मिले 2500 करोड़, जानिए वजह

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को सैलरी के अलावा 2500 करोड़ मिलने जा रहे हैं। दरअसल 2014 में हुए उनके प्रमोशन के...
गूगल के CEO सुंदर पिचाई को सैलरी के अलावा मिले 2500 करोड़, जानिए वजह

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को सैलरी के अलावा 2500 करोड़ मिलने जा रहे हैं।

दरअसल 2014 में हुए उनके प्रमोशन के दौरान मिले रिस्ट्रिक्टेड शेयर्स को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भुनाने जा रहे हैं। और इन शेयर्स की कीमत 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा है। माना जा रहा है कि यह हाल फिलहाल के वर्षों में किसी कंपनी के एग्जीक्यूटिव को मिलने वाला सबसे बड़ा कैश अवार्ड है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार सुंदर पिचाई को साल 2014 में प्रमोशन के दौरान 3,53,939 रेस्ट्रिक्टेड शेयर देने का ऐलान किया गया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रेस्ट्रिक्टेड शेयर कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद ही किसी के अकाउंट में पूरी तरह से ट्रांसफर किए जाते हैं। ये शेयर्स बुधवार तक पिचाई के खाते में डाल दिए जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले साल 2012 में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को 2.28 अरब डॉलर का नकद पुरस्कार मिला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad